वार्ड सदस्य ने मुखिया पर मारपीट गाली गलौज व अवैध वसूली का लगाया आरोप, थाने में दर्ज कराई लिखित शिकायत।

 


Mediasasangh


मीडिया संघ / बगहा भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव मंझरिया पंचायत में मुखिया और वार्ड सदस्य के बीच गंभीर विवाद सामने आया है।पंचायत के मुखिया बृजेश राम पर वार्ड संख्या 11 के सदस्य नन्हे साह ने मारपीट,गाली-गलौज,धमकी देने और अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाते हुए भैरोगंज थाना में लिखित आवेदन दिया है।अपने आवेदन में वार्ड सदस्य नन्हे साह ने आरोप लगाया है कि पंचायत के मुखिया पिछले चार दिनों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से प्रति व्यक्ति दो हजार रुपये की अवैध वसूली कराने का दबाव बना रहे थे।जब उन्होंने इस अवैध वसूली का विरोध किया,तो मुखिया उनसे नाराज हो गए।शिकायत के अनुसार सोमवार को दिन के करीब 11 बजे मुखिया ने नन्हे साह को मंझरिया पोखरा के पास बुलाया,जहां कथित रूप से उन्हें धमकी दी गई कि यदि प्रति लाभार्थी दो हजार रुपये की वसूली नहीं कराई गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।इसके बाद शाम करीब 7 बजे मुखिया कथित रूप से शराब के नशे में कदमहवा टोला स्थित नन्हे साह के पास पहुंचे और वसूली को लेकर पूछताछ करने लगे।वार्ड सदस्य का आरोप है कि पैसे वसूलने से इनकार करने पर मुखिया ने गाली-गलौज करते हुए जूते से मारपीट की तथा उनके कपड़े फाड़ दिए।इस दौरान यह धमकी भी दी गई कि यदि कोई बीच-बचाव करेगा तो उसे और उसके पूरे परिवार को हरिजन एक्ट में फंसा दिया जाएगा।धमकी के कारण कुछ समय तक कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,घटना के दौरान स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी।बाद में गांव की जानकी देवी,भरत राम,अनिल राम,भोला राम,रमेश राम,प्रवेश राम,सीमा देवी,विधावती देवी और चंद्रा देवी समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर वार्ड सदस्य को बचाया।पीड़ित नन्हे साह ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उनके गले से लगभग 10 ग्राम सोने की चेन तथा जेब से सात हजार रुपये नकद छीन लिए गए।उन्होंने बताया कि इस मामले में 12 लोगों ने गवाह के रूप में थाने में अपने हस्ताक्षर और निशान दर्ज कराए हैं।इस संबंध में भैरोगंज थानाध्यक्षिका सीता केवट ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।हालांकि वही इस संदर्भ में बांसगांव मंझरिया पंचयात के मुखिया बृजेश राम से टेलीफोन पर बात करने पर उन्होंने सारी बातों को निराधार बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!