बगहा संवाददाता आशुतोष कुमार जयसवाल

मीडिया संघ / बगहा एक प्रखंड एक स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रशांत झा के निर्देश के आलोक में महिला पर्यवेक्षिका अमृता राज द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के समीक्षात्मक बैठक की।बैठक में महिला पर्यवेक्षिका अमृता राज ने आंगनबाड़ी सेविकाओं से आंगनबाड़ी केंद्रों के पिछले कार्यों की समीक्षा करते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दी।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र संचालन और केंद्रों के पंजी संधारण कर रखने का निर्देश दी साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेनू चार्ट और सूचनाबोर्ड शत प्रतिशत प्रदर्शित होना चाहिए।महिला पर्यवेक्षिका अमृता राज ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर के सभी बिंदुओ जैसे केंद्र खोलने,एचसीएम,सीबीई,जीएमडी,वीएचएसएनडी,होम-विजिट,आभा आईडी,मोबाइल वेरिफिकेशन एफआरएस,टीएचआर एंट्री का केन्द्रवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दी।उन्होंने सेविकाओं से कहा कि सभी सेविका प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का एंट्री करना सुनिश्चित करेगी।आंगनबाड़ी केंद्रों पर चापाकल,शौचालय,बिजली,रसोई घर की स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दी।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका,सहायिका की उपस्थिति विवरणी माह के 30 तारीख तक जरूर आ जानी चाहिए।आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई और अन्नप्राशन का आयोजन होनी चाहिए।जिस किसी आंगनबाड़ी केंद्र भवन की मरम्मती की आवश्यकता हैं,उससे संबंधी सूची ली गई।इसके साथ ही महिला पर्यवेक्षिका अमृता राज ने शीतलहर व ठंड के मद्देनजर विभागीय निर्देशानुसार केंद्रों का संचालन करना सुनिश्चित करेगी साथ ही केंद्र नामित बच्चों के परिजनों को जागरूक करने का निर्देश दी।उन्होंने बताई की ठंड से बचने के लिए उन्हें गर्म कपड़े पहनें और पौष्टिक आहार देने को कहा साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही ताकि बच्चों को सर्दी-जुकाम से बचाया जा सके।मौके पर सेविका माला देवी,पूनम शुक्ला,रुचि देवी हरजाना खातून,अर्चना कुमारी,संध्या कुमारी,शशि कुमारी,उषा देवी,मंजू देवी इत्यादि सेविकाए उपस्थित थी।



