बगहा एसडीएम ने दीपावली,छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर लाइटिंग सड़क की साफ सफाई को लेकर बैठक की।

 

बगहा संवाददाता आशुतोष कुमार जयसवाल


मीडिया संघ / बगहा अनुमंडल सभागार भवन में शांति समिति की बैठक आहूत की गई।जिसकी अध्यक्षता बगहा अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार के द्वारा की गई।इस बैठक में बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र,एसडीपीओ रामनगर,प्रखंड विकास पड़ाधिकारी बगहा एक प्रदीप कुमार,बगहा दो बिड्डू कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बगहा सरोज कुमार बैठा एवं रामनगर मुकेश कुमार,अंचलाधिकारी बगहा एक नर्मदा श्रीवास्तव,बगहा दो वसीम अकरम,रामनगर तथा थानाध्यक्ष बगहा शैलेश कुमार,पटखौली हृदयानंद सिंह,रामनगर दीपक कुमार,चौतरवा,बगहा नप सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता,दयाशंकर सिंह उपस्थित थे।इस बैठक में बगहा एवं रामनगर तथा बगहा दो प्रखंड के सम्मानित प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य रूप से छठ दीपावली पर्व के अवसर पर सुरक्षात्मक एवं व्यवस्था से संबंधित विषय की चर्चा की गई और छठ घाटों पर लाइटिंग सड़क की साफ सफाई एवं प्रतिबंधित घाटों पर रोक से संबंधित जानकारी दी गई।पर्व के समय पर लाउडस्पीकर का प्रयोग करने के लिए अनुमति की आवश्यकता होगी,घाटों पर लगे बैनर पोस्टर में राजनीतिक लोगों का फोटो नहीं लगेगा एवं अन्य आवश्यक जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!