अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा हर दिन लावारिस दिव्यांगजनो, मानसिक बीमारो और विक्षिप्तों को घूम-घूम कर भोजन प्रदान किया जाता है। 

  • मीडिया संघ एडिटर राधामोहन कुशवाहा बगहा

इस विशेष दरिद्र नारायण भोज में वाल्मीकि नगर एवं बगहा के करीब एक दर्जन से ज्यादा लावारिस दिव्यांग एवं जरूरतमंद लाभान्वित हुए हैं।

मीडिया संघ / अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा विशेष चलंत दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ वाल्मीकि नगर से किया गया और इसका समापन बगहा 02 बस स्टैंड के समीप किया गया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने बताया कि 14 नवंबर 2012 से ऐसे लोगों को सेवा दी जाती है।

यूं तो दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज के माध्यम से हर दिन लावारिस दिव्यांग जनों ,मानसिक बीमारों और विक्षिप्तों को घूम घूम कर भोजन प्रदान किया जाता है। परंतु समय-समय पर विशेष दरिद्र नारायण भोज का आयोजन भी किया जाता है। इस विशेष दरिद्र नारायण भोज के प्रायोजक नाइन ट्रायंगल के निर्देशक कृष्ण मोहन झा हैं, जिन्होंने अपने जन्म दिवस को खास बनाने के लिए तथा दिव्यांगजन की सहायता हेतु संस्थान को सहयोग प्रदान किया है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने बताया कि इस विशेष दरिद्र नारायण भोज में वाल्मीकि नगर एवं बगहा के करीब एक दर्जन से ज्यादा लावारिस दिव्यांग एवं जरूरतमंद लाभान्वित हुए हैं।

विभिन्न चौक चौराहों पर भटकने वाले ऐसे लोगों के प्रति आम लोगों में दया और सहानुभूति का भाव जगे इसके लिए हम सतत् प्रयत्नशील एवं प्रयासरत हैं। ऐसे लोगों को उनके परिजनों से मिलवाना भी संस्था के उद्देश्यों में शामिल है। मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सड़कों के किनारे लावारिस हालत में, मानसिक बीमार के रूप में जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों के प्रति भी दया का भाव ,इसे ही सच्ची ईश्वर भक्ति कहते हैं। इस क्रम में वाल्मीकिनगर समेत बगहा के पटखौली ,मलकौली , रेलवे ढाला, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड बगहा के आसपास के दिव्यांग को भी सेवा प्रदान की गई। समाजसेवी संगीत आनंद ने बताया कि ऐसे लोगों को ठंढ से बचाने के लिए कंबल का वितरण भी जारी है। इस आयोजन में कैमरामैन चंदन झा, गायिका खुशबू राज, गायक ईश्वर चौहान, नेपाल के गायक जोगिंदर सिंह, वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार, सचिव अखिलानंद सिंह, राधा मोहन कुशवाहा, विद्यादित्य सिन्हा उर्फ संजू भैया एवं फौजी विद्यासागर राणा की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!